सरगुजा

एनटीपीसी लारा में WR-II IRSM क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

रायगढ़ लारा 16/03/2025 // एनटीपीसी लारा में WR -II IRSM क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज हर्षोल्लास के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी के WR -II क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले स्टेशन कोरबासीपतगाडरवाराखरगोनलारा एवं रायपुर की टीमों ने भाग ले रहे है।

 टूर्नामेंट की शुरुआत रवि शंकरमहाप्रबंधक परियोजना द्वारा ट्रॉफी अनावरण और खेल मशाल की प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री रवि शंकर एवं श्रीमती अर्चना शंकर द्वारा सभी खिलाडीयों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाया गया। टूर्नामेंट के पहला मुकाबला रायपुर राइडर एवं गाडरवारा वॉरियर्स के मध्य खेला गया।

 

 टॉस जीत कर रायपुर राइडर ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 बनाए और गाडरवारा वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 124 रन का टारगेट दिया।इस टारगेट का पीछा करते हुए गाडरवारा ने 9 विकेट खोकर 124 रन बना कर 1 विकेट से मैच जीत लिया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए गाडरवारा के अमित कुमार को मैन आफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।