Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
खेल

33वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण 7 रजत 25 कांस्य पदक से जीत हासिल की

अभिषेक व्यास ने  16-17 वर्ग में  इंडिविजुअल मुकाबले  मैं गोल्ड हासिल किया

रायपुर /// राजधानी रायपुर मैं हुई33वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मेंछत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण रजत 25 कांस्य पर जीत हासिल की राजधानी के अभिषेक व्यास ने  16-17 वर्ग में  इंडिविजुअल मुकाबले  मैं गोल्ड हासिल किया और  कांस्य पदक पर कब्जा जमाया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के समेत 17 राज्य के करीब 1000 खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे

रायपुर अखिल भारतीय करते महासंघ के तत्वाधान में 33वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन अग्रसेन गांव में हुआ इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक सुनील सोनी ने किया था इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर निर्माण उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर सचिव रजनीश कुमार और छत्तीसगढ़ करते महासंघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल सचिव अजय साहू और कोषाध्यक्ष कम लेस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया दो दिन आयोजन 90 इवेंट में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बालक वर्ग में अर्थ डालनिया आवेश प्राणी कार्तिकेय चौरसिया ऋषभ से रियाज मिश्रा मयूर कश्यप सात्विक संकुल पवन पवार कराटे प्रतियोगिता के दौरान दम ख़म से  विकास के खिलाड़ी नजर आए विशेष नागर और आयुष बीकानेर वहीं बालिका वर्ग में विचार करें सिंपल बड़वानी आईना कुशवाहा स्वामी गिरिधर पिता गुप्ता आनंद पांडे स्वर्ण पदक हासिल कर अपने आप अपने-अपने राज्यों का नाम घोषित किया