IED ब्लास्ट में एसएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद
रायपुर : गृहमंत्री विजय शर्मा ने एस एस पी आकाश राव की आईडी ब्लास्ट में असमय हुई मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा है कि आकाश राव शाहिद की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इस शर्मनाक हरकत का जवाब नक्सलियों की मांद में घुस के दिया जायेगा
सुकमा थाना प्रभारी समेत जवानघायल, भारत बंद से पहले माओवादियों की कायराना हरकत,बढ़ाई गई सुरक्षा
सुकमा 09/06/2025 छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह कोन्टा–एर्राबोरा मार्ग पर माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में कोन्टा डिवीजन के एएसपी आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके। उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
यह विस्फोट तब हुआ जब एएसपी आकाश राव गिरपुंजे अपनी टीम के साथ माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा घोषित 10 जून के भारत बंद के मद्देनज़र क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लेने पैदल गश्त पर निकले थे।
डोंड्रा के पास हुए इस आईईडी ब्लास्ट में थाना प्रभारी समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अन्य घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
बस्तर में हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन शुरू
घटना के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। CRPF और जिला बल के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहीद अधिकारी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।



